1. अब विमान भी चलाएगी ममता सरकार
कोलकाता, [जागरण संवाददाता] । बंगाल की ममता सरकार जल्द अपनी विमान सेवा भी शुरू करने जा रही है। इस बाबत निजी एयरलाइंसों के साथ करार किया जाएगा। परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा-'इस महत्वाकांक्षी परियोजना की परिकल्पना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की है। अगले साल की शुरुआत से राज्य सरकार की ओर से विमानों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
2. आस्था के महापर्व छठ पूजा के लिए निगम व पुलिस ने कसी कमर
कोलकाता, [जागरण संवाददाता] । आस्था के महापर्व छठ पूजा के दिन गंगा घाटो पर उमड़ने वाली भारी भीड़ की सुरक्षा व सुविधा के मद्देनजर कोलकाता नगर निगम व पुलिस ने कमर कस ली है। एक ओर निगम की ओर से सभी घाटो पर साफ-सफाई व सुंदरीकरण के लिए लाइटिंग आदि की व्यवस्था की गई है तो दूसरी ओर लालबाजार पुलिस मुख्यालय की ओर से 2 हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियो की भी तैनाती की गई है।
3. ममता ने कहा- अपना मोबाइल फोन को आधार से लिंक नहीं कराएंगी
कोलकाता, [जागरण संवाददाता] । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोलने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देतीं। वह नोटबंदी, जीएसटी से लेकर केंद्र सरकार के हर कदम का विरोध करती आ रही हैं। अब इस कड़ी में मोबाइल फोन के आधार लिंक की अनिवार्यता जुड़ गई है।
4. संगीत से पति भी गिरिजा देवी के आए थे करीब
कोलकाता, [जागरण संवाददाता] । अपनी मनमोहक जादुई आवाज से हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के श्रोताओं की कई पीढि़यों के दिलों पर राज कर चुकीं गिरिजा देवी ने ठुमरी को ऊंचा स्थान दिलाने और उसे लोकप्रिय बनाने में एक प्रमुख भूमिका निभाई है। ठुमरी को दिए उनके योगदान के लिए उन्हें ठुमरी की रानी कहा जाता है। वह अब इस दुनिया में नहीं रहीं और 88 साल की उम्र में मंगलवार को उन्होंने कोलकाता में अंतिम सांस ली। परंतु, उनकी सफलता व जीवन यात्रा से जुड़ी कई यादें हैं जो बेहद दिलचस्प है।
5. सात वर्षीय बच्ची से किया दुष्कर्म, बच्ची की चीख सुन दौड़े पड़ोसी
कोलकाता, [जागरण संवाददाता] । दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर थानांतर्गत शहजादपुर के दक्षिणविजयगढ़ गांव मे सात वर्षीय बच्ची से से दुष्कर्म की घटना प्रकाश मे आई है। नाराज लोगो ने आरोपित को रंगे हाथ पकड़ कर सामूहिक पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। उसका नाम अनूप नाइया है। बुधवार को अनूप को बारुईपुर अदालत मे पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया। साथ ही पीडि़ता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया।

No comments:
Post a Comment