Thursday, 26 October 2017

सिंगापुर में छठ की धूम, खरना के साथ शुरू हुआ महाव्रत

सिंगापुर में छठ की धूम, खरना के साथ शुरू हुआ महाव्रत
मिहिर की पत्नी कांति चौधरी छठ का व्रत रखी हैं। आज उन्होंने सपरिवार और दोस्तों के साथ खरना किया। खीर और रोटी का प्रसाद बनाकर पहले वो भगवान को अर्पण की फिर इसे ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू किया। 
हालांकि कांति जी को घर की याद आ रही है, लेकिन उनका कहना है कि छठ महापर्व सिंगापुर में भी अच्छे से मनाया जाता है। छठ करके बहुत अच्छा लग रहा है। यह उनका दूसरा छठ व्रत है जब वो सिंगापुर में इसे मना रही हैं। 

No comments:

Post a Comment